PM Kisan Yojana से मोदी जी किसान योजनाएं के अनुसार किशन भाइयों को मिलने वाली किश्तों में बढोतरी हो कर मिलेंगे ।
PM Kisan Yojana (पीएम किसान योजना) क्या है?
यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आरंभ की है। पीएम किसान सम्मान योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक किसान भाई को वित्तीय सहायता देना है। यह योजना से देश के तमाम किसान भाइयों को हर वर्ष 6000 की रकम दी जाती है। जो 3 हफ्तों में 2000 करके किशन भाइयों के खाते में जमा करवाए जाते हैं। इस योजना का लाभ लाखों किसान भाइयों ले रहे हैं। अभी यह योजना के अंतर्गत किशन भाइयों को मिलने वाली किस्तों बढ़ाने के लिए अर्जी की गई है ।
PM Kisan Samman Yojana (पीएम किसान योजना) का : लक्ष्य और फायदे
नरेंद्र मोदी जी द्वारा जाहिर की गई किसान योजना की 18 मी किस्त अक्टूबर 2024 में दिया जाएगा । और 19वीं किस्त फरवरी 2025 में दी जाने की संभावना है । यह ये रकम किशन भाइयों के खाते में जमा करवाए जाते हैं। , इस सहाई से किशन भाई को आर्थिक सहाय दी जाती है।
PM Kisan Samman Yojana लाभ कौन-कौन ले सकते हैं।?
- के लाभार्थी इस योजना का आरंभ प्रधान श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों किया गया है। यह योजना का लाभ खुद की जमीन रखने वाले किशन भाइयों के लिए शुरू करवाई गई है
- जिनके पास खुद की जमीन नहीं है और दूसरों की लेकर कर रहे हैं उनके लिए यह योजना नहीं है। वह व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकता।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम किसान भाइयों को फॉर्मर रजिस्ट्री में अपना नाम दर्ज करवाना पड़ेगा। और अभी अपडेट की गई KYC(केवाईसी )प्रोसेस भी करवानी होगी ।
- सारी प्रक्रिया करने के बाद ही आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है।
PM Kisan Samman Yojana के लिए पात्रता
- श्रेणी पात्रता : किसान
- जमीन की मालिकाना अधिकार : किसान भाई के पास होना जरूरी है।
- KYC : e-KYC प्रोसेस करनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन : पीएम किसान के अधीन रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।
- प्रधानमंत्री द्वारा जाहिरात कीगई पीएम सम्मन योजना के अधीन किस्तों में बढ़ोतरी होने की आशंका है।
- अभी सांसद में कांग्रेस चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता
- अधीन किशान , पकरीया और पशुपालन पर बनी स्टैंडिंग कमेटी ने पीएम किसान योजना अधीन दी जाने वाली रकम को ₹6000 से ज्यादा करके ₹12,000 कर देने की अर्जी दी गई थी। अगर यह अर्जी मंजूर की गई तो किशन भाइयों को ज्यादा आर्थिक सहाय मिलेगी। इससे किशन भाइयों को ज्यादा राहत और आर्थिक सहाय मिलेगी।
PM kisan yojana की आवश्यक माहिती
- इस योजना का लाभ हर वर्ष ₹6000 की रकम तीन किस्तों में दी जाती है । जिसमें हर किस्त 2000 की होती है।
- इस योजना का फायदा लेने के लिए किशन भाइयों को KYC करवाना जरूरी है और उसके साथ आधार कार्ड भी लिंक होना चाहिए।
- इस योजना के तहत 19 मी किस्त फरवरी 2025 में किशन भाइयों को दी जाएगी ।
- यह योजना किसान भाइयों के लिए आर्थिक सहाय देतीहै उनके खेतों कीजरूर पूरी करने के लिए सरकार की यह छोटीसी सहाय है।
- इस योजना का लाभ हर एक किसान भाई ले सकते हैं।
PM kisan yojana के लिए Registration कैसे किया जाता है?
- pmkisan.gov.in वेबसाइट की विजिट करके ।
इस पीएम किसान योजना। PM Kisan Yojana से उठने वाले प्रश्न?
पीएम किसान योजना में किशन भाइयों को कितनी रकम दी जाती है ?
- ₹6000 हर वर्ष
इस योजना के तहत पीएम किसान भाइयों को किस्त कब दी जाती है ?
- हर चार महीने में
इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या किशन के पास जमीन होनी जरूरी है?
- हां
Offical website | Click here |
Home page | Click here |